UPTET Latest News: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन पहली बार कराया जाना है हालांकि इसी बीच उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है एक साल बाद प्रोफेसर कीर्ति पांडे ने अचानक दे दिया है ऐसे में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन को लेकर अभ्यर्थियों के बीच फिर से संशय पैदा हो गया है अब उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन अपने निर्धारित समय 29-30 जनवरी को होगा या नहीं होगा इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है बता दें व्यक्तिगत कारण की वजह से अपने पद से इस्तीफा दिया है और आयोग ने नए अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए 21 अक्टूबर तक आवेदन लेने हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इस्तीफे के तुरंत बाद आयोग का नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष द्वारा इस्तीफा देने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वीकार कर लिया है और वरिष्ठ सदस्य को कार्यभार सौंप दिया है हालांकि प्रोफेसर कीर्ति पांडे को लेकर सोशल मीडिया पर अनेक चर्चाएं चल रही हैं जिसमें उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा कराई जाने को लेकर और उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों का नया विज्ञापन आयोग द्वारा ना जारी किए जाने को लेकर प्रोफेसर कीर्ति पांडे ने इस्तीफा दिया है हालांकि उन्होंने अपने निजी कारणों से इस्तीफा देना बताया है लेकिन आयोग का काम का सुचारू रूप से चलता रहेगा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा अपने निर्धारित समय पर होगी साथ ही अन्य परीक्षाएं भी समय से आयोजित कराई जाएगी।
आयोग की होने वाली तीन महत्वपूर्ण परीक्षाएं पोस्टपोन होंगी?
उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए लगातार इंतजार करना पड़ रहा है हालांकि आयोग ने टीजीटी पीजीटी और टेट परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं शेड्यूल के अनुसार पीजीटी परीक्षा 15 -16 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी जबकि टीजीटी परीक्षा का आयोजन 18 और 19 दिसंबर 2025 को होगा वही शिक्षक पात्रता परीक्षा 29 जनवरी 2026 को आयोजित कराई जाएगी आयोग ने साफ कह दिया है कि यह कार्यक्रम समय सीमा के अनुसार चलाया जाएगा और इसमें किसी भी बदलाव की संभावना बहुत कम है विशेष परिस्थितियों में ही अब यह शेड्यूल बदला जा सकता है अन्यथा सभी परीक्षाएं अपने नियत समय पर होंगी।
यूपीटीईटी नोटिफिकेशन कब आएगा?
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार अक्टूबर महीने में समाप्त हो जाएगा अक्टूबर में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी पात्रता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे फिलहाल तैयारी के लिए काफी कम समय बचा हुआ है अभ्यर्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी तेज कर देनी चाहिए आयोग की रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा में 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने की संभावना है।