यूपी में शिक्षकों का होगा विभागीय टीइटी, 40%-45% पर पास होने के 4 मौके, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश UP Special Teacher News

By
On:
Follow Us

UP Special Teacher News: उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में दिव्यांग बच्चों को पढ़ने के लिए 5352 विशेष नियमित शिक्षक रखे जाएंगे सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद विभाग में इन शिक्षकों को रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है सुप्रीम कोर्ट ने 7 मार्च को यह आदेश दिया था अभी संविदा शिक्षकों के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही थी वर्तमान में 2200 से अधिक संविदा शिक्षक तैनात हैं और 3000 से अधिक शिक्षकों की नई तैनाती शुरू हो चुकी है बता दें इन सभी शिक्षकों को भी शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी TET पास करनी होगी लेकिन सरकार ने उनके लिए TET पास करने हेतु विशेष छूट दी है इन सभी शिक्षकों के लिए विभागीय TET कराए जाने का प्रस्ताव है।

स्पेशल शिक्षकों की होगी विभागीय टीईटी

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके लिए एक बड़ा कदम उठाया है विभाग ने आदेश जारी करके स्पष्ट कहा है कि बेसिक स्कूलों में विशेष शिक्षकों के लिए अब विभागीय स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

विशेष शिक्षक पात्रता

विशेष शिक्षकों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री के साथ-साथ भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्यता प्राप्त D.Ed या फिर B.Ed विशेष शिक्षा का प्रमाण पत्र होना चाहिए साथी संबंधित उम्मीदवारों का परिषद में पंजीकरण होना भी जरूरी है संविदा अथवा डेली वेज पर कार्यरत पहले से विशेष शिक्षकों को भी इस परीक्षा में शामिल किया जाएगा इन शिक्षकों के लिए विभाग द्वारा अधिकतम आयु सीमा परीक्षा की तिथि तक 60 वर्ष रखी गई है।

विभागीय टीईटी का क्या होगा पासिंग मार्क्स

बता दें उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष शिक्षकों के लिए विभागीय TET का आयोजन किया जाएगा जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 45% और आरक्षित वर्ग के लिए 40% पासिंग मार्क्स रखा गया है बता दें जहां सामान्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पासिंग मार्क्स 60% सामान्य अभ्यर्थियों के लिए जबकि 55% आरक्षित वर्गों के लिए निर्धारित है ऐसे में इन शिक्षकों के लिए यह बड़ी राहत होगी।

कितने मौके दिए जाएंगे

बता दे ऐसे विशेष शिक्षक जिनके पास TET या फिर CTET की पात्रता नहीं है उन्हें राज्य सरकार द्वारा विभागीय TET परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा इसके लिए उन्हें चार मौके दिए जाएंगे यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराई जाएगी और दूसरी परीक्षा पहली परीक्षा के 6 महीने के बाद आयोजित होगी ऐसे सभी अभ्यर्थी जो पहले TET या फिर CTET पास हैं उन सभी शिक्षकों को राहत दी गई है उन सभी को दोबारा से विभागीय TET देने की आवश्यकता नहीं होगी इन शिक्षकों की सीधी नियुक्ति देने में प्राथमिकता दी जाएगी।

Skip Ad