UP Home Guard Rules Change: सरकार ने बदले होम गार्ड बनने के नियम, बढ़ गईं मुश्किलें

By
On:
Follow Us

UP Home Guard Rules Change: उत्तर प्रदेश में 44,000 से अधिक होमगार्ड की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने वाली है। इसको लेकर प्रदेश भर के युवा काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में होमगार्ड नोटिफिकेशन का इंतजार लंबे समय से बना हुआ है। नोटिफिकेशन जारी करने से पहले ही पूरी प्रक्रिया में कई बड़े बदलाव हो चुके हैं, जिसमें सबसे बड़ा बदलाव शैक्षिक उपयोगिता के साथ-साथ लिखित परीक्षा को लेकर सामने आया है। वहीं फिजिकल में भी बड़ा बदलाव किया गया है। अब होमगार्ड बनना विवाह के लिए इतना आसान नहीं होगा जितना पहले हुआ करता था। अब पुलिस की तर्ज पर ही होमगार्ड रखे जाएंगे। आईए जानते हैं कि होमगार्ड के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी या पुराने पैटर्न पर ही होगी।

पहली बार लिखित परीक्षा का बदलाव

प्रदेश में लंबे समय बाद हो रही होमगार्ड की तैनाती की प्रक्रिया पूरी तरह बदलने वाली है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार होमगार्ड बनने के लिए सिपाही की तरह ही लिखित परीक्षा पास करनी होगी और उसके बाद फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा। अभी तक होमगार्ड बनने के लिए केवल फिजिकल टेस्ट ही देना होता था, लिखित परीक्षा का कोई भी प्रावधान नहीं होता था।

दो चरणों में आयोजित होगी होमगार्ड परीक्षा

रिपोर्ट्स के अनुसार होमगार्ड की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में 22,000 होमगार्ड की तैनाती की प्रक्रिया शुरू होगी और उसके बाद 22,000 दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया जनवरी 2026 में शुरू होने की संभावना है। नोटिफिकेशन आने के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चल जाएगा कि लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट दोनों देने होंगे या किसी में छूट दी गई है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार होमगार्ड बनने के लिए लिखित परीक्षा पास करनी पड़ेगी। ऐसे में लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को अभी से लगना चाहिए। दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि युवाओं को अधिक मौका देने और सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से पात्रता परीक्षा और चयन संबंधित प्रावधानों में सुधार किया जाएगा।

होमगार्ड के लिए नए बोर्ड का गठन शीघ्र

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस बोर्ड की तरह होमगार्ड बोर्ड बनाने के लिए निर्देश जारी कर दिया है, ताकि होमगार्ड रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू हो सके। बोर्ड के गठित होते ही नोटिफिकेशन जारी होगा और प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बता दें, उत्तर प्रदेश में होमगार्ड को महीने के हिसाब से सैलरी नहीं मिलती है। जितने दिन ड्यूटी की जाती है, इतने दिन की मजदूरी के तौर पर होमगार्ड को पारिश्रमिक मिलता है, जो कि प्रतिदिन 670 रुपए से लेकर 700 रुपए के बीच होता है। औसतन प्रति माह होमगार्ड को लगभग 17,500 रुपए सैलरी मिलती है।

Skip Ad