यूपी के कर्मचारियों के डीए-बोनस पर दिवाली से पहले मुहर! कर्मचारियों की खुशियां होंगी डबल UP Employees DA Bonus Hike

By
On:

UP Employees DA Bonus Hike: उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारी के लिए दिवाली पर बोनस और महंगाई भत्ता बढ़ोतरी की खुशखबरी मिलने वाली है। केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता और बोनस की बढ़ोतरी के साथ ही राज्य के कर्मचारियों के बोनस और महंगाई भत्ता पर भी मुहर लग गई है। केंद्र सरकार की ही तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ोतरी की घोषणा अगले सप्ताह होने वाली कैबिनेट मीटिंग में की जाएगी। कर्मचारी संगठनों द्वारा महंगाई भत्ता और बोनस को लेकर सरकार से जल्द घोषणा करने की मांग की गई थी।

55% से बढ़कर 58% होगा महंगाई भत्ता

वर्तमान में उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मियों को 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है। अब इसमें तीन प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी। इसके बाद यह 58% तक हो जाएगा। इस फैसले से लगभग प्रदेश के 16 लाख कर्मचारियों और शिक्षकों को सीधा लाभ होगा। वहीं पेंशनर्स को भी मिलने वाली महंगाई राहत में समान रूप से बढ़ोतरी होगी।

दिवाली से पहले 14.82 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

राज्य सरकार दीपावली से पहले लगभग 15 लाख राज्य कर्मचारियों को बोनस देने जा रही है। बोनस की अधिकतम राशि भी लगभग तय हो गई है। प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम ₹7000 तक का बोनस दिया जाएगा। सरकार ने बोनस के लिए 1022 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है। महंगाई भत्ता बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस की डबल खुशखबरी मिलने वाली है।

12 लाख पेंशनर्स को भी होगा फायदा

राज्य के लगभग 12 लाख पेंशनर्स को भी राज्य कर्मचारी और शिक्षकों की तरह ही फायदा होगा। उनकी महंगाई राहत में भी 3% की बढ़ोतरी हो जाएगी। इस फैसले से पेंशन भोगियों की मासिक सैलरी भी बढ़ जाएगी। साथ में वेतन आयोग पर काम कर रहे शिक्षक, राज्य कर्मी और अन्य सभी कर्मचारी भी महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी का लाभ उठाएंगे।

प्रदेश के कर्मचारी को दिवाली पर राहत

दीपावली से पहले राज्य कर्मियों और पेंशनर्स को दो बड़ी सौगात मिलने वाली है। बोनस और महंगाई भत्ता एक साथ बढ़ने से कर्मचारियों की आय में तो बढ़ोतरी होगी, साथ ही त्योहार के मौके पर बोनस के रूप में आर्थिक राहत भी मिलेगी।

संविदा कर्मियों को भी मिलेगा बोनस का फायदा

सरकारी विभागों में कार्यरत नियमित कर्मचारी-पेंशनर्स के साथ-साथ प्रदेश सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों को भी दिवाली पर बोनस का तोहफा दे सकती है। संविदा और आउटसोर्स पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी बोनस एक बड़ी आर्थिक मदद साबित होगी, जिससे त्योहारों की खुशी दोगुनी हो जाएगी।

क्या होता है महंगाई भत्ता

महंगाई भत्ता एक तरह का ऐसा भुगतान है, जो केंद्र और राज्य सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को मुद्रास्फीति के प्रभाव को संतुलित करने के लिए देती है। महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी के अतिरिक्त एक अन्य हिस्सा होता है, जिसे समय-समय पर महंगाई दर के आधार पर संशोधित किया जाता है। सरकार इसे साल में दो बार संशोधित करती है। इसे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अनुसार तय किया जाता है। प्रदेश सरकार ने जनवरी में महंगाई भत्ता बढ़ाया था और अब दूसरी बार जुलाई में महंगाई भत्ता बढ़ाया है। दिवाली से पहले इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते में वृद्धि होगी।