DA Hike 2025: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 58% तक महंगाई भत्ता बढ़ोतरी ऐलान का काउंट डाउन शुरू

By
On:
Follow Us

DA Hike 2025: सरकारी कर्मचारियों को त्योहारों के मौसम में सरकार ने तोहफे देना शुरू कर दिए हैं अभी हाल ही में रेल कर्मचारियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है और अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी का काउंटडाउन शुरू हो गया है। पिछली बार जहां दो प्रतिशत महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की गई थी वहीं इस बार एक प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता निकल कर आया है। दो प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्ता 55% पर पहुंच गया था, वहीं अब यह 55 से सीधे 58% पर पहुंच जाएगा। आइए जानते हैं कब होगा ऐलान।

केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्ता काउंटडाउन शुरू

अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनों के महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दरों में बढ़ोतरी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। सरकार ने पिछली बार दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी लेकिन इस बार 3% की बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है। जून 2025 तक के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के ग्राफ को देखते हुए 3% महंगाई भत्ता वृद्धि के संकेत मिल चुके हैं। मई 2025 के लिए आंकड़े 144.0 तक पहुंच गए थे। जून 2025 का ऑल इंडिया CPI-IW एक अंक बढ़कर 145 अंकों तक पहुंच गया था, जिसके कारण कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत तक इजाफे के संकेत मिले हैं।

सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा पहले ही कर दी है। अब सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू की जानी हैं, हालांकि अभी तक अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। जून के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में एक अंक की वृद्धि हुई है, जिसके कारण 6 माह के आंकड़े बताते हैं कि केंद्र सरकार कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए 1 जुलाई से 3% की बढ़ोतरी करने वाली है। ऐसे में महंगाई भत्ता/महंगाई राहत सीधा 58% तक पहुंच जाएगा।

अखिल भारतीय समूह वार सूचकांक जून 2025

नीचे जून 2025 के अखिल भारतीय समूह-वार सूचकांक (All-India group-wise index) को तालिका में दर्शाया गया है:

समूहजून 2025 सूचकांक
खाद्य एवं पेय148.6
पान, सुपारी, तंबाकू एवं नशीले पदार्थ167.4
कपड़े एवं जूते152.0
आवास134.6
ईंधन एवं प्रकाश153.5
विविध142.0
सामान्य सूचकांक (All-India CPI-IW)145.0

वित्त मंत्री तक पहुंचा महंगाई भत्ते का मामला

कनफेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्पलाइज एंड वर्कर्स के महासचिव द्वारा महंगाई भत्ता वृद्धि की घोषणा के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पहली जुलाई 2025 से महंगाई भत्ता बढ़ोतरी की देय किस्त की घोषणा न होने से कर्मचारी इंतजार में हैं। हर बार इसकी घोषणा सितंबर के अंतिम सप्ताह में कर दी जाती है और 3 महीने का बकाया अक्टूबर के पहले सप्ताह में दिया जाता है। इसकी घोषणा में देरी को लेकर कर्मचारियों में काफी असंतोष है।

तत्काल घोषणा करने की मांग

परिसंघ द्वारा महंगाई भत्ते मामले में वित्त मंत्री के तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की गई है और महंगाई भत्ता तथा महंगाई राहत की तत्काल घोषणा करने की भी मांग की गई है। इसके साथ-साथ इस पत्र के माध्यम से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की गणना का कैलकुलेटर बदलने की भी मांग की गई है। अभी 12 महीने के औसत के आधार पर महंगाई भत्ता दिया जाता है जबकि कर्मचारी चाहते हैं कि इसे 3 महीने के औसत पर बदला जाए ताकि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को हर 3 महीने में वास्तविक मूल्य वृद्धि का मुआवजा मिल सके। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता इसी आधार पर तय किया जाता है। इसके साथ-साथ केंद्रीय कर्मचारी पेंशनों के लिए अलग से उपभोक्ता मूल सूचकांक तैयार करने की मांग भी की गई है, जिससे महंगाई भत्ता की गणना और भुगतान 6 महीने के बजाय हर 3 महीने में किया जा सके।

Skip Ad