CTET December Notification News: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर देश के लाखों उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दिसंबर में होने वाले CTET का नोटिफिकेशन अक्टूबर महीने में जारी किया जा सकता है। हालांकि इससे पहले पासिंग मार्क्स को लेकर भी नए नियम की लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है। CTET परीक्षा का आयोजन साल में दो बार कराया जाता है, लेकिन जुलाई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। अब दिसंबर नोटिफिकेशन को लेकर अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं पासिंग मार्क्स और नोटिफिकेशन को लेकर पूरी जानकारी।
सीटेट दिसंबर नोटिफिकेशन कब आएगा?
CTET दिसंबर नोटिफिकेशन को लेकर अभी सीबीएसई द्वारा आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CTET नोटिफिकेशन अक्टूबर में जारी किया जा सकता है और परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जा सकती है। छात्रों को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एक महीने का समय आवेदन करने के लिए मिलेगा। नोटिफिकेशन जारी करते ही अभ्यर्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
सीटेट अंकों के साथ शिक्षक परीक्षा के नियम
जैसा कि जानते हैं CTET परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए 60% अंक लाने होते हैं, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 55% अंक निर्धारित हैं, और इसी आधार पर शिक्षक बनने के लिए आवेदन करते हैं। लेकिन CTET परीक्षा पास करने के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए कैटेगरी के अनुसार अंक निर्धारित किए गए हैं। इस बार पात्रता परीक्षा में 90 से कम अंक लेकर आरक्षित वर्ग में आने वाले अभ्यर्थियों को केवल आरक्षित वर्ग की श्रेणी में ही माना जाएगा। ऐसे उम्मीदवार सामान्य वर्ग में चयन के लिए पात्र नहीं होंगे। वहीं सामान्य वर्ग में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों पर विचार किया जाएगा जिन्होंने पात्रता परीक्षा में कम से कम 90 अंक यानी कि 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं और चयन परीक्षा में भी 50% से अधिक अंक हासिल किए हैं। बता दें कि सीबीएसई CTET एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, जो केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय जैसे स्कूलों में शिक्षक परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पास करना जरूरी होता है।
अगले हफ्ते जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
जानकारी के लिए बता दें कि CTET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अधिकारी और सूचना जारी होते ही शुरू हो जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को 30 दिन तक आवेदन करने का समय मिलेगा। नोटिफिकेशन अक्टूबर में ही जारी किया जाएगा। संभावना है कि यह अधिसूचना अगले हफ्ते भी जारी की जा सकती है। CTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं, जिसमें एक पेपर कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए होता है, जबकि पेपर दो कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालयों में पढ़ाने के लिए शिक्षक बनने हेतु होता है। परीक्षा का आयोजन भी दो पारियों में आयोजित किया जाएगा।
सीटेट के लिए क्या चाहिए शैक्षणिक योग्यता
पेपर एक के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए और साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा या बीएड डिग्री होना चाहिए।
सीटेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया
CTET नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और यहाँ रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और भरकर सबमिट कर देना है। परीक्षा में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए जाते हैं और हॉल टिकट लगभग 15 दिन पहले जारी किया जाता है। हालांकि नोटिफिकेशन में CTET परीक्षा से संबंधित पूरा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।