भारत के चर्चित बैंक का लेनदेन 1 अक्टूबर से पूरी तरह बन्द, आपका भी है खाता तो जल्द देखें Bank Closed News

Bank Closed News: अगर आपका बैंक खाता पूर्वांचल ग्रामीण बैंक या फिर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में संचालित किया जा रहा है तो फिर आपके लिए यह काफी महत्वपूर्ण खबर है आने वाले कुछ दिनों के अंदर ही इस बैंक में तकनीकी बदलाव के बाद होगा जिसका सीधा असर बैंक के खाता धारकों पर पड़ने वाला है बता दें 1 अक्टूबर से इस बैंक की सभी बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी जाएंगी।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि जिन लोगों का खाता पूर्वांचल ग्रामीण बैंक या फिर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के अंतर्गत है तो बता दें भारत सरकार के आदेश के अनुसार पूर्वांचल ग्रामीण बैंक को उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में मर्ज कर दिया गया है अब इसका तकनीकी एकीकरण किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक की तारीख निर्धारित की गई है बैंक मैनेजमेंट के अनुसार इस दौरान ग्राहकों को लेनदेन में समस्या का सामना करना पड़ सकता है इसलिए समय रहते अपना काम जरूर निपटा लें।

बैंक की सभी ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी बंद

बैंक द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि पूर्वांचल ग्रामीण बैंक के खाताधारक 1 अक्टूबर से 4 दिन तक किसी भी बैंकिंग सेवा का लाभ नहीं ले सकेंगे इस दौरान ग्राहक एटीएम यूपीआई मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग जैसी किसी भी सुविधा का लाभ नहीं ले सकते हैं पूरी तरह से बैंकिंग का कार्य बंद रहेगा इस दौरान इस बैंक के खाताधारक किसी भी तरह का कोई डिजिटल लेनदेन भी नहीं कर सकते हैं।

बदल गया बैंक का खाता और आईएफएससी कोड भी

बता दें बैंक के मर्ज होने के बाद खातों और आईएफएससी कोड पर भी पड़ा है पुराने आईएफएससी कोड अब वैलिड नहीं होंगे साथ ही खाताधारकों को नई IFSC कोड का उपयोग करना होगा साथ ही बैंक ने अपने ग्राहकों को स्पष्ट कर दिया है की नई पासबुक चेक बुक और डेबिट कार्ड अपनी ब्रांच से दोबारा लेने होंगे।

मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग की नई व्यवस्था करनी होगी

डिजिटल बैंकिंग सेवाओं में भी बड़ा बदलाव होने वाला है ग्राहकों को अब नया मोबाइल एप एक्टिवेट करने के लिए बैंक शाखा में जाकर वन टाइम एक्टिवेशन कोड भी लेना होगा इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करने के लिए ग्राहकों को अब यूपीजीबी बैंक पर जाकर लॉगिन करना होगा और अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके बैंकिंग का लाभ ले सकते हैं।

बैंक ने की ग्राहकों से अपील

बैंक में नोटिस जारी कर साफ कर दिया है कि तकनीकी एकीकरण पूरा होने के बाद ही बैंक की सेवा का लाभ ले सकते हैं हालांकि 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक बैंक के ग्राहकों को कोई भी सेवा उपलब्ध नहीं हो सकेगी इन चार दिनों में ग्राहकों को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होगी अगर कोई भी समस्या आती है तो बैंक ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया है बैंक की वेबसाइट से जाकर प्राप्त कर सकते हैं और पूरी जानकारी ले सकते हैं।