Anganwadi Workers Diwali Gift: देशभर में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में सरकारी कर्मचारी को भी सरकार ने अलग-अलग तरह के उपहार देना शुरू कर दिए हैं वहीं इसी क्रम में नवरात्रि के शुरू होने के साथ ही अब दशहरा दिवाली सहित एक के बाद एक कई त्यौहार आने वाले हैं हर साल नौकरीपेशा लोगों को तैयारी सीजन का इंतजार बेसब्री से रहता है बता दें इस दौरान सरकार अपने कर्मचारियों के लिए कई प्रकार के बड़े ऐलान करती है जबकि प्राइवेट कंपनियां भी कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार के उपहार और बोनस देकर कर्मचारी को खुश करते हैं। इसी क्रम में आंगनबाड़ी वर्कर्स को ₹2000 का दिवाली गिफ्ट महाराष्ट्र सरकार की ओर से देने का ऐलान किया गया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ₹2000 का दिवाली गिफ्ट
त्योहारी सीजन के शुरू होते ही इसी क्रम में महाराष्ट्र सरकार की ओर से राज्य की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए दिवाली गिफ्ट का ऐलान किया गया है राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिति तटकरे ने दिवाली पर राज्य सरकार एकीकृत बाल विकास सेवा स्कीम के अंतर्गत काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को दिवाली गिफ्ट के तौर पर ₹2000 देने का ऐलान किया है।
सरकार ने 40,000 करोड़ रुपए का बजट किया पास
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने आगे कहा कि इस पहल के बाद लगभग 40.61 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं इसके संबंध में सरकारी आदेश जारी कर दिया गया है मंत्री ने कहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का कार्य बच्चों की देखभाल और पोषण एवं उनके समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है उनकी निष्ठा को मान्यता देने और त्योहारों के इस मौसम में उनकी खुशी दोगुनी करने के उद्देश्य राज्य सरकार ने यह उपहार देने का फैसला किया है राज्य के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को दिवाली के तौर पर दी जाने वाली यह रकम जल्द ही आईसीडीएस कमिश्नर के माध्यम से उनको दी जाएगी।
13 लाख से अधिक पूरे देश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
जानकारी के लिए बता दें 30 जून 2023 तक जहां महाराष्ट्र में अकेली 11,00,429 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका कार्यरत हैं वहीं देश भर में इनकी संख्या 14 लाख के आसपास है उत्तर प्रदेश में जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संख्या सबसे अधिक है हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए दिवाली पर मानदेय बढ़ोतरी की घोषणा की जा सकती है क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी की भी घोषणा की है।
गुजरात की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला तोहफा
त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले ही हाल ही में गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का न्यूनतम वेतन ₹24,800 और ₹20,800 प्रति महीना निर्धारित कर दिया था इससे पहले न्यूनतम वेतन ₹10,000 और ₹5,500 दिया जाता था आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में यह एक बड़ी बढ़ोतरी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के काम को देखते हुए हाईकोर्ट ने मानदेय वृद्धि का आदेश दिया था।