दिवाली से पहले सरकार करेगी घोषणा
उत्तर प्रदेश में बोनस पाने वाले राजपत्रित कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगियों और वर्ग चार कर्मचारियों और पेंशनर्स की कुल संख्या लगभग 27 लाख के आसपास है। इन सभी को दीपावली के पहले सरकार बोनस का तोहफा देगी। बोनस से सरकार के खजाने पर लगभग 1000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आने की संभावना है।
महंगाई भत्ता में होगी 3% तक की बढ़ोतरी
16 लाख से अधिक राज्य कर्मी, शिक्षक और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सातवें वेतन आयोग के अनुसार अभी 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है। 3% वृद्धि के साथ उत्तर प्रदेश के सभी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 58% हो जाएगा। इन्हें महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ सरकार की ओर से 1 जुलाई से मिलेगा। 5वें और छठे वेतन वाले कर्मचारी के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा राज सरकार द्वारा बाद में की जाएगी।
7वें वेतन आयोग का होगा आखिरी महंगाई भत्ता
बता दे सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 तक रहेगा क्योंकि सातवें वेतन आयोग को 10 साल पूरे हो जाएंगे। हर 10 साल बाद वेतन आयोग बदल जाता है। एक जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग लागू होगा। नया वेतन आयोग लागू होते ही महंगाई भत्ता जीरो से रिसेट हो जाएगा। आठवें वेतन आयोग में कर्मचारियों की सैलरी फिटमेंट फैक्टर के आधार पर बढ़ोतरी करेगी। आठवीं वेतन आयोग की सिफारिश को लागू होने की बात की जाए तो इसमें कम से कम 1 से 2 साल का समय लग सकता है। हालांकि कर्मचारियों के लिए इससे कोई नुकसान नहीं होने वाला क्योंकि कर्मचारियों को उतने ही दिन का एरियर मिलेगा। सिफारिशें देरी से लागू होती हैं तो सैलरी में बढ़ोतरी सिफारिशें लागू होने के बाद बढ़कर मिलेगी लेकिन एरियर का पैसा उन्हें एक साथ दिया जाएगा जिससे कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार 15 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में 8वें वेतन आयोग को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है।