पढ़ने वाले बच्चों को सीएम योगी का दिवाली तोहफा, बैंक खाते में पैसा आना शुरू कैसे चेक करें UP Students Scholarship News

By
On:
Follow Us

UP Students Scholarship News: दिवाली से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पढ़ने वाले छात्रों के लिए दिवाली गिफ्ट दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्रि में पूर्व दशम और दशमोत्तर छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप का उपहार देने वाले हैं। सीएम योगी ने विद्यार्थियों को वजीफा देने की तारीख घोषित कर दी है। इसकी शुरुआत 26 सितंबर से की जा रही है। लगभग चार लाख विद्यार्थियों को पहले चरण में स्कॉलरशिप उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। त्योहारों के सीजन में छात्रवृत्ति मिलना किसी तोहफे से कम नहीं है।

4 छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने चार लाख से अधिक छात्रों के लिए पहले चरण में स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। दिवाली से पहले नवरात्र में छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप का उपहार देने जा रहे हैं। चालू सत्र में छात्रों को स्कॉलरशिप देने की शुरुआत 26 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। पहले चरण में इन छात्रों के लिए स्कॉलरशिप वितरित होगी। पहली बार ऐसा हो रहा है कि स्कॉलरशिप सितंबर के महीने में दी जाएगी। अब तक बच्चों को स्कॉलरशिप फरवरी या मार्च के महीने से शुरू की जाती थी लेकिन इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के सीजन में छात्रों को तोहफा दिया है। पहले यह छात्रवृत्ति 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष में दिए जाने का प्रोग्राम रखा था लेकिन अब इसे बदलकर 26 सितंबर कर दिया गया है।

कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को मिलेंगे पैसे

बता दें इसके चलते चालू सत्र में छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक के लिए 7 सितंबर तक आने वाले आवेदनों को शामिल किया गया है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से 26 सितंबर को पहले चरण की छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी। आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डेढ़ हजार लाभार्थियों को लाभ प्रदान करके शुरू किया जाएगा। पहले चरण में 395646 छात्राओं को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा जिसमें पिछड़ा वर्ग के अकेले 260646 छात्र शामिल हैं जबकि शेष छात्र अनुसूची जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक गरीब सवर्ण श्रेणी आदि के अंतर्गत आते हैं। हालांकि अभी छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

स्कॉलरशिप होगी दिवाली का गिफ्ट

बता दें छात्र-छात्राओं को समय से पहले मिलने वाली यह स्कॉलरशिप एक तरह से दीपावली का गिफ्ट होगी। वहीं दूसरे चरण में 31 दिसंबर तक शेष विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप का भुगतान किया जाएगा। पहले चरण में छूटे हुए छात्र-छात्राओं को भी दूसरे चरण में शामिल कर लिया जाएगा। इस तरह से इस बार सरकार ने 31 दिसंबर तक सभी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। हालांकि इससे पहले छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ काफी लेट जाकर मिलता था लेकिन इस बार सितंबर में ही बच्चों के खाते में स्कॉलरशिप के पैसे भेजे जाएंगे।

Skip Ad