Primary Teacher Notification News: अगर शिक्षक बनकर करियर बनाना चाहते हैं तो दिल्ली के स्कूलों में प्राइमरी टीचर बनाकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से 1180 असिस्टेंट टीचर के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे सभी युवा जो शिक्षक बनने की सोच रहे हैं, वे दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको शिक्षक बनने के लिए न तो कोई परीक्षा देनी होगी और न ही कोई इंटरव्यू देना होगा, केवल मेरिट के आधार पर शिक्षक बन सकते हैं।
Primary Teacher Notification News
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा 1180 शिक्षकों का चयन किया जाना है, जिसमें असिस्टेंट टीचर के 1055 पद और
असिस्टेंट टीचर नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अंतर्गत 125 पद रखे गए हैं। यानी कि चयनित होने वाले उम्मीदवारों को
दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में टीचिंग करने का शानदार मौका मिलने वाला है। अगर आपको भी बच्चों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है
तो प्राइमरी टीचर बनाकर यह सपना पूरा कर सकते हैं।
लाखों में मिलेगी सैलरी, चाहिए यह योग्यता
शिक्षक बनने के साथ ही सैलरी की बात की जाए तो चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 35,400 से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति माह तक
वेतन मिलने वाला है। साथ ही वेतन आयोग के हिसाब से महंगाई भत्ता सहित अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। वहीं योग्यता की बात की जाए तो
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए, जिसमें कम से कम 50% अंक होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त डीएलएड की
डिग्री और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना आवश्यक है। साथ ही आयु सीमा 30 साल रखी गई है, लेकिन आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों
को सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी। वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो केवल 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी,
एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए कोई भी शुल्क नहीं रखा गया है।
यहां चेक करें आधिकारिक नोटिफिकेशन
सिलेक्शन कैसे होगा?
सिलेक्शन की बात आती है तो बता दें कि चयन पूरी तरह से मेरिट बेस पर होगा। यानी आपकी क्वालीफिकेशन मार्क्स और सीटेट स्कोर के आधार पर आपका चयन किया जाएगा। बता दें न तो प्राइमरी टीचर के लिए कोई भी लिखित परीक्षा आयोजित होगी और न ही कोई इंटरव्यू होगा। बस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद प्राइमरी टीचर बनने का सपना पूरा हो जाएगा।
क्या है अप्लाई करने का तरीका?
बता दें आवेदन करना बिल्कुल ही आसान है। इसके लिए आपको DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा और यहां रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जिसमें 12वीं की मार्कशीट, डीएलएड और सीटेट का सर्टिफिकेट प्रमुख रूप से शामिल है। अपनी कैटेगरी के हिसाब से फीस जमा करके आवेदन सबमिट कर सकते हैं। हालांकि 16 अक्टूबर 2025 तक आवेदन करने का समय मिलेगा।