प्री प्राइमरी स्कूलों में संविदा एजुकेटर बनने का मौका, अब मिलेगा ₹25000 मानदेय Pre Primary Ecce Educator News

By
On:
Follow Us

UP Pre Primary Educator News: उत्तर प्रदेश के प्री-प्राइमरी स्कूलों में एजुकेटर के लिए अधिसूचना जारी की गई है। बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आंगनवाड़ी ECCE एजुकेटर की तैनाती की जाएगी। ऐसे सभी विद्यार्थी जो आंगनवाड़ी बाल वाटिका स्कूलों में एजुकेटर बनना चाहते हैं, उनके लिए एक काम की खबर है। आईए जानते हैं पूरी जानकारी।

प्री-प्राइमरी स्कूलों में रखे जाएंगे एजुकेटर

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सभी आंगनवाड़ी के बच्चों को पढ़ाने के उद्देश्य से एजुकेटर की तैनाती की जा रही है। प्रदेश के सभी जनपदों में यह तैनाती की जाएगी। कल 212 एजुकेटर रखे जाएंगे। इसके अतिरिक्त कई अन्य किलो के लिए भी एजुकेटर रखने की प्रक्रिया शुरू हो गई है वर्तमान में 19000 से अधिक एजुकेटर की तैनाती की प्रक्रिया चल रही है इसके लिए आपको सेवायोजन पोर्टल पर नजर रखनी होगी बता दें, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों में यह एजुकेटर रखे जा रहे हैं। इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होम साइंस में स्नातक डिग्री रखने वाले उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त नर्सरी अध्यापक शिक्षा अथवा NTT या सीट नर्सरी डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी एजुकेटर बन सकते हैं। इसके अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्य हो, वे सभी अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।

पूरी करनी होगी कुछ जरूरी पात्रताएँ

एजुकेटर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु की समय सीमा का ध्यान रखना होगा। न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी ही एजुकेटर बन सकते हैं। जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक किसी भी प्रकार के अनुभव की आवश्यकता नहीं होगी। उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद के लिए यह सूचना जारी की गई है।

क्या रहेगी आवेदन प्रक्रिया

ऐसे सभी युवा जो बेसिक शिक्षा विभाग में एजुकेटर बनना चाहते हैं, तो बता दे जिले के अनुसार अलग-अलग अधिसूचना जारी की जा रही हैं एजेंसियों के माध्यम से चयन किया जाएगा ऐसे सभी अभ्यर्थी जो आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की सेवायोजन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपने सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करके प्री-प्राइमरी स्कूलों में एजुकेटर के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

कितना मिलेगा मानदेय

बता दे उत्तर प्रदेश के प्री प्राइमरी स्कूलों में संविदा एजुकेटर के लिए 10313 रुपए प्रति महीना फिक्स्ड रखा गया है साथ ही बता दें उत्तर प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारी के लिए आउटसोर्स सेवा निगम का गठन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसमें न्यूनतम सैलरी ₹20000 से लेकर ₹40000 तक निर्धारित की गई है ऐसे में माना जा रहा है कि अब प्री प्राइमरी स्कूलों में संविदा पर नियुक्त होने वाले इन ईसीसीई एजुकेटर को भी ₹25000 महीना मानदेय दिया जाएगा आउटपुट कर्मचारियों के लिए आदेश होने के बाद इसका लाभ ईसीसीई एजुकेटर को भी मिल सकेगा।

1 लाख से अधिक एजुकेटर रखने का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश सरकार प्री-प्राइमरी स्कूलों में 1,12,000 से अधिक एजुकेटर रखेगी। इसके लिए अलग-अलग चरणों में अभियान चलाया जाएगा। पहले चरण में 10,000 और दूसरे चरण में 8,000 से अधिक एजुकेटर की तैनाती की प्रक्रिया चल रही है। वहीं 2026 तक 1,12,000 संविदा एजुकेटर रखने का लक्ष्य रखा गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को प्री-प्राइमरी की शिक्षा दी जाएगी, जिसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिकाओं के साथ-साथ ECCE एजुकेटर तैनात किए जाएंगे।

Skip Ad